
सोनीपत, 11 अगस्त (Udaipur Kiran) । सोनीपत में भारी बरसात के बीच इंसानियत की मिसाल पेश करने
वाली एक घटना सामने आई है। हाल ही में हुई तेज बारिश से शहर की कई सड़कों पर पानी भर
गया और बहाव में गाड़ियों की नंबर प्लेटें टूटकर बिखर गईं। इस दौरान सेक्टर-14, मकान
नंबर 1028 के सामने रहने वाले एक परिवार ने ऐसा कार्य किया, जो समाज के लिए प्रेरणा
बन गया।
बरसात के बाद यह परिवार सड़कों पर बिखरी नंबर प्लेट इकट्ठा
करने निकल पड़ा। उन्होंने करीब 100 नंबर प्लेटें जुटाईं, जिनमें 15 सेक्टर की प्लेटें
भी शामिल हैं। इन्हें उन्होंने अपने घर के बाहर सलीके से रख दिया, ताकि जिन वाहन मालिकों
की प्लेटें खो गईं हों, वे यहां आकर उन्हें ले जा सकें। परिवार ने अपील की है कि नंबर
प्लेट लेने आने वाले वाहन मालिक अपने वाहन की आरसी या नंबर का प्रमाण साथ लाएं, ताकि
सही प्लेट सही मालिक को सौंपी जा सके और किसी तरह के दुरुपयोग से बचा जा सके।
परिवार के इस कदम ने साबित किया है कि आज के समय में भी मानवता
और आपसी सहयोग जीवित है। स्थानीय लोगों का
कहना है कि यह उदाहरण दिखाता है कि अगर हम सभी थोड़ी-सी जिम्मेदारी दिखाएं, तो किसी
के चेहरे पर मुस्कान लाई जा सकती है। परिवार ने आशा जताई है कि सभी नंबर प्लेटें अपने असली
मालिक तक पहुंच जाएं और किसी का कोई नुकसान न हो।
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
