
कोरबा, 29 जून (Udaipur Kiran) । कुसमुंडा के आदर्श नगर कॉलोनी में 21 जून को एक दिल दहलाने वाली घटना घटी। 8 साल का बच्चा सूरज कुमार जगत अपनी मां के साथ अपने मामा के यहां रहता था। वह सड़क में खेल रहा था, तभी एक स्पोर्ट्स बाइक के चालक मोहित यादव ने तेज गति से वाहन चलाते हुए बच्चों को ठोकर मारते हुए फरार हो गया।
बच्चों को आदर्श नगर चिकित्सालय लाया गया, जहां हॉस्पिटल के कर्मचारियों की लापरवाही देखी गई। डॉक्टर को फोन करने के बाद भी डेढ़ घंटा बाद डॉक्टर पहुंचा और बच्चे को न्यू कोरबा हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया, जहां बच्चे की मौत हो गई।
आदर्श नगर कॉलोनी वासियों ने 8 दिन तक कार्यवाही नहीं होने पर 100 की संख्या में आज रविवार को कॉलोनी वासी कुसमुंडा थाने पहुंचे और कार्यवाही नहीं होने की बात थाना प्रभारी युवराज सिंह से की।
थाना प्रभारी युवराज सिंह ने कहा कि, बच्चों की मौत न्यू कोरबा हॉस्पिटल में हुई है, जिसका अस्पताल द्वारा डायरी रामपुर में है, जो कुसमुंडा थाना नहीं आई है। डायरी के आधार पर अपराध कायम किया जाएगा।
(Udaipur Kiran) /हरीश तिवारी
—————
(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी
