West Bengal

प्रधानाध्यापक पर छात्रा से अभद्र टिप्पणी और शौचालय साफ कराने का आरोप, परिजनों ने किया हंगामा

उत्तर 24 परगना, 22 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले के बनगांव से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। घटना बगदा थानांतर्गत चरमंडल गांव स्थित चरमंडल भाग जीएसएफपी स्कूल की है। आरोप है कि पांचवीं कक्षा की एक छात्रा के साथ स्कूल के प्रधान शिक्षक ने न केवल अश्लील टिप्पणियां कीं, बल्कि डर दिखाकर उससे स्कूल का शौचालय भी साफ करवाया। इस घटना के उजागर होने के बाद छात्रा का परिवार और स्थानीय लोग स्कूल में पहुंचकर जोरदार प्रदर्शन किया। हालांकि, आरोपित प्रधान शिक्षक ने सभी आरोपों से सख्ती से इनकार किया है।

मिली जानकारी के अनुसार, इसी स्कूल में पढ़ने वाली छात्रा का आरोप है कि प्रधान शिक्षक ने उससे अशोभनीय बातें कीं। इससे डरी हुई छात्रा ने स्कूल जाना बंद कर दिया और कई दिनों तक घर पर ही रहने लगी। परिवार को भी उसने कुछ नहीं बताया। जब मां ने दबाव बनाया, तब छात्रा ने पूरी घटना बताई। इसके बाद शुक्रवार को परिवार और ग्रामीण स्कूल पहुंचे और प्रधान शिक्षक से जवाब मांगा।

छात्रा की मां का कहना है कि बेटी शुरू में कुछ नहीं बता रही थी। वह हमेशा उदास रहती और स्कूल जाने से बचती। सहेलियों से जानकारी मिलने पर असल बात का पता चला। इसके बाद हम प्रधान शिक्षक से जवाब मांगने स्कूल पहुंचे।

परिवार और स्थानीय लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर कार्रवाई नहीं हुई तो वे शिक्षा विभाग और प्रशासन का दरवाजा खटखटाएंगे।

वहीं, प्रधान शिक्षक गौरांग राय ने आरोपों को निराधार बताते हुए कहा है कि मैं बच्चों और शिक्षिकाओं से हमेशा स्कूल को साफ-सुथरा रखने के लिए कहता हूं। सभी छात्र-छात्राएं मेरे लिए संतान के समान हैं। मैंने कभी किसी के साथ अनुचित व्यवहार नहीं किया है।

(Udaipur Kiran) / अनिता राय

Most Popular

To Top