Uttrakhand

दिव्य प्रेम सेवा मिशन में हुआ परिवारों का मिलन

कार्यक्रम के दौरान

हरिद्वार, 13 सितंबर (Udaipur Kiran) । दिव्य प्रेम सेवा मिशन संस्थान में खेलकूद व परिवार मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर एकत्रित छात्रों के परिजनों व विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण करते हुए मुख्य अतिथि दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री सुनील सैनी ने कहा कि परिवार के मायने आपस में मिलना, प्रेम से रहना, एक-दूसरे को समझना, एक-दूसरे के विचारों को समझकर चलना यही है। छात्र-छात्राओं को बताया कि किताब के काले अक्षर में ही कल का उजाला छिपा हुआ है। गुरु के बिना ज्ञान नहीं होता। गुरु का आशीर्वाद जीवन में आवश्यक होता है। गुरु जीवन का सही रास्ता दिखाता है।

उन्होंने कहा कि दिव्या प्रेम मिशन के संस्थापक जिन्होंने अपना पूरा जीवन मां भारती को समर्पित कर दिया और समाज सेवा में लगा दिया ऐसे आशीष जी को धन्यवाद करते हुए कहा कि वे समाज की सेवा ऐसे ही निरंतर करते रहें।

कार्यक्रम में उमाशंकर पांडे प्रभारी वंदे मातरम कुंज, रोटरी क्लब के जिला अध्यक्ष अंकुर अग्रवाल, सरस्वती शिशु मंदिर के पूर्व प्रधानाचार्य राजेंद्र पांडे, विचार परिवार से हेमंत गुप्ता, कबड्डी एवं एथलेटिक्स कोच भारत भूषण, राष्ट्रीय गोल्ड मेडलिस्ट शिवकुमार, डॉ रवींद्र गोयल, डॉ इंदु शर्मा एवं दिव्य भारत शिक्षा मंदिर प्राचार्य राजेंद्र कोटीकी, गगन यादव दिव्य प्रेम मिशन सहसंयोजक उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top