
हरिद्वार, 25 अगस्त (Udaipur Kiran) । एसएमजेएन कॉलेज में सोमवार को वाणिज्य वर्ग के प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए दीक्षारंभ कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि दीक्षारंभ कार्यक्रम विद्यार्थियों को परिसर के साथ-साथ शिक्षक व शैक्षणिक वातावरण व संस्कृति से भलीभांति परिचित कराता है। इसे अपनाकर विद्यार्थी अपनी प्रतिभा को निखार कर आगे बढ़ सकते हैं।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष आदेश त्यागी ने नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थियों की सफलता और असफलता में शिक्षा और शिक्षण संस्थान को हमेशा जोड़ कर देखा जाता है। छात्रों को अपने जीवन में समय प्रबंधन के साथ ही उपलब्ध संसाधनों के साथ आगे बढ़ने की कोशिश करनी चाहिए।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.सुनील कुमार बत्रा ने कहा कि कॉलेज आने और क्लास करने की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि जीवन में सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ बदलाव के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने छात्रों से नियमित क्लाश करने का आह्वान किया।
कार्यक्रम का संचालन राजनीति विज्ञान विभाग के विभाग अध्यक्ष विनय थपलियाल ने किया।अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ.संजय कुमार माहेश्वरी ने कहा कि छात्र-छात्राओं को अपने जीवन में आनंद और कर्तव्य के बीच में संतुलन स्थापित करना चाहिए।
इस अवसर पर डॉ शिवकुमार चौहान,डॉ.मनोज कुमार सोही,अंकित बंसल,डॉ.गीता शाह,आस्था आनंद,कविता छाबरा,रिकंल गोयल,ऋचा मिनोचा,विवेक बंसल इत्यादि प्राध्यापक उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
