CRIME

गांव में भय व्याप्त करने के लिए फैलाई ड्रोन उड़ाने की झूठी अफवाह, चार गिरफ़्तार

गिरफ्तार अभियुक्त

फिरोजाबाद, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । जनपद के दो थानों की पुलिस ने मंगलवार को चोरी, डकैती करने के उद्देश्य से गांव में ड्रोन कैमरे उड़ाने की झूठी अफवाह फैलाने वाले चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके विरुद्ध कार्यवाही है।

थाना अरांव प्रभारी निरीक्षक ऋषि कुमार पुलिस टीम के साथ मंगलवार को क्षेत्र में गश्त कर थे। उन्होंने पुलिस टीम के साथ गाँव नगला जवाहर में चोरी, डकैती करने के उद्देश्य से अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा ड्रोन कैमरे उड़ाए जाने की झूठी अफवाह फैलाने तथा पुलिस टीम को झूठी सूचना देने वाले अभियुक्तगण यदुवीर सिंह पुत्र रोहन सिंह, प्रमोद पुत्र साहब सिंह, शैलेश कुमार पुत्र बुद्धसेन को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तगण ने बताया है कि गाँव में न तो कोई ड्रोन कैमरा देखा गया है, न ही किसी के द्वारा पकड़ा गया है। हम तीनों ने गाँव में भय व्याप्त करने के उद्देश्य से अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा ड्रोन कैमरे उड़ाए जाने की झूठी अफवाह फैला दी थी।

वही थाना प्रभारी जसराना शेर सिंह ने भी मंगलवार को पुलिस टीम के साथ गाँव औरंगाबाद में चोरी, डकैती करने के उद्देश्य से अज्ञात व्यक्तियों द्वारा ड्रोन कैमरे उड़ाए जाने की झूठी अफवाह फैलाने वाले अभियुक्त अमन पुत्र स्व. करन सिंह निवासी ग्राम औरंगाबाद को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सभी गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की है।

(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़

Most Popular

To Top