
कोकराझार (असम), 30 जुलाई (Udaipur Kiran) । कोकराझाड़ जिलांतर्गत फकीराग्राम के कोराइटारी वीसीडीसी के सभागार में आज फकीराग्राम सहकारी समिति की वार्षिक साधारण सभा का आयोजन किया गया। सभा में कोकराझार जिले की सहकारी समितियों के वरिष्ठ निरीक्षक एलपी बोडो के साथ-साथ फकिराग्राम सहकारी समिति के साधारण सचिव मन दे, उपाध्यक्ष गणेश बर्मन, समिति के सभी सदस्य, डीलर एवं स्थानीय समाजसेवी उपस्थित थे।
सभा के दौरान गत वर्ष 2025-26 वर्ष के आय-व्यय का हिसाब पेश किया गया, जिसमें गत वर्ष कुल आय 10140135 रुपये का हुआ और खर्च 9936933 रुपये का हुुआ। जबकि, 203202 रुपये का लाभ हुआ है। इस दौरान समिति की विभिन्न समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया। अंत समिति के अध्यक्ष जमिउल हक ने अपना संबोधन रखा।
(Udaipur Kiran) / किशोर मिश्रा
