मथुरा, 09 सितम्बर(Udaipur Kiran News) । जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह का किसी अज्ञात असामाजिक तत्व ने फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट बना लिया है। इस अकाउंट में विदेशी मोबाइल नंबर $84922565694 का प्रयोग किया जा रहा है और डीएम की फोटो भी प्रोफाइल में लगाई गई है।
मंगलवार डीएम चन्द्रप्रकाश सिंह ने सोशल मीडिया के जरिए आमजन को सावधान रहने की अपील की है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह अकाउंट पूरी तरह फर्जी है और इसका उनसे कोई सम्बंध नहीं है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि इस तरह के संदेशों या मांगों पर विश्वास न करें। प्रशासन की ओर से इस मामले में एफआईआर दर्ज कराई गई है और साइबर सेल जांच में जुट गई है।
(Udaipur Kiran) / महेश कुमार
