ऊना, 2 सितंबर (Udaipur Kiran) । अंब मुख्यालय में स्थित एक फाइनेंस लिमिटेड शाखा के प्रबंधकों पर उपभोक्ता को नकली गहने देकर करीब तीन लाख रुपए की धोखाधड़ी करने का आरोप लगा है। प्राप्त जानकारी के अनुसा, अनूप कुमार पांडे पुत्र लक्ष्मी शंकर निवासी प्रताप नगर अंब ने थाना में शिकायत दर्ज करवाई है कि अगस्त 2022 में उन्होंने अपने ब पत्नी के सोने के आभूषणजिसमें एक हार, दो झुमके, दो अंगूठियां और एक चेन लॉकेट गिरवी रखकर अंब स्थित मणप्पुरम फाइनेंस लिमिटेड से 1,19,500 रुपए का गोल्ड लोन लिया था।
अनूप कुमार का कहना है कि उन्होंने 14 जुलाई 2025 को पूरा ऋण चुका दिया। इसके बाद कंपनी के प्रबंधक सतीश कुमार क्षेत्रीय प्रबंधक नवीन कुमार तथा कर्मचारी रमन कुमार ने गिरवी रखे गए आभूषण वापस किए। लेकिन शक होने पर जब उन्होंने गहनों को सुनार से चेक करवाया तो वे नकली धातु के निकले।
शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि कंपनी प्रबंधकों की इस धोखाधड़ी से उन्हें करीब 2,80,102 रुपए का नुकसान हुआ है। पीड़ित ने नामजद आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। इस बारे में एसएचओ अनिल उपाध्याय ने बताया कि शिकायत प्राप्त होने के बाद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / विकास कौंडल
