मुंबई, 31 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले के उदगांव में स्थित एक घर में पुलिस ने छापा मारकर 68,400 रुपये के नकली नोट , प्रिंटर, कागज और अन्य सामग्री जब्त किया है। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। जयसिंहपुर पुलिस स्टेशन की टीम इस मामले की गहन छानबीन कर रही है।
इस मामले की छानबीन कर रहे पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि पुलिस टीम को कोल्हापुर के उदगांव में नकली नोट बनाने वाले एक गिरोह के बारे में गोपनीय जानकारी मिली थी। इसी जानकारी के आधार पर गुरुवार को पुलिस ने टीम ने घटनास्थल पर छापा मारा और 68,400 रुपये के नकली नोट और कुल 88,000 रुपये के नोट बनाने में इस्तेमाल होने वाली सामग्री जब्त की । इसके बाद पुलिस ने साहिल रफीक मुल्लानी, ओमकार बाबूराव टावर और रमेश संतराम पाटिल को गिरफ्तार कर लिया है । इनके पास से एचपी स्मार्ट टैंक 525 मॉडल प्रिंटर, प्लास्टिक स्केल, कटर, कागज आदि जब्त किए गए। इन सामग्रियों की कीमत 19,600 रुपये है। पुलिस कांस्टेबल प्रकाश नारायण हंकारे की शिकायत पर जयसिंहपुर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की गहन जांच कर मुख्य आरोपित के बारे में पता लगा रही है ।
—————
(Udaipur Kiran) यादव