CRIME

कोलकाता में फर्जी अंतर्राष्ट्रीय कॉल सेंटर रैकेट का भंडाफोड़, 10 गिरफ्तार

Scam

कोलकाता, 17 सितंबर (Udaipur Kiran) कोलकाता पुलिस ने बुधवार को एक फर्जी अंतरराष्ट्रीय कॉल सेंटर रैकेट का भंडाफोड़ किया और इस मामले में मुख्य आरोपित सहित 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बताया कि आरोपितों के पास से 10 लाख रुपये से अधिक नकद, कई मोबाइल फोन और दो कारें बरामद की गई हैं। पुलिस ने इस रैकेट और इसकी कार्यप्रणाली की जांच शुरू कर दी है।

मुख्य आरोपित जावेद खान को गिरफ़्तार किया गया है। यह गिरफ़्तारी शहर के विभिन्न इलाकों में स्थित गैंग के ठिकानों पर छापेमारी के दौरान की गई, जो शिकायतों के आधार पर की गई थी।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपितों ने कोलकाता के कई स्थानों पर फर्जी कॉल सेंटर स्थापित किए थे, जहां से वे अमेरिकी नागरिकों को कॉल कर खुद को एक अंतरराष्ट्रीय फिनटेक कंपनी का प्रतिनिधि बताते थे। वे लोगों को तकनीकी सहायता या धन हस्तांतरण के झूठे वादों से फंसा लेते थे।

पुलिस अधिकारी ने कहा, “कई विदेशी नागरिक इस गैंग के झांसे में आ गए। शिकायत मिलने के बाद हमने जांच शुरू की और बुधवार सुबह शहर के विभिन्न स्थानों पर छापे मारे। दो फ्लैटों से 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें मुख्य आरोपित जावेद खान भी शामिल है।”

पुलिस को आरोपितों के ठिकानों से बड़ी मात्रा में सोना, 10 मोबाइल फोन, 8 लैपटॉप, एक राउटर और विभिन्न कंपनियों की 10 घड़ियां भी मिली हैं। इसके अलावा, 10 लाख रुपये से अधिक नकद भी बरामद किया गया है।

इसके साथ ही पुलिस ने गैंग के वित्तीय लेन-देन से जुड़ी तीन किताबें और दो कारें – एक स्कोडा स्लाविया और एक महिंद्रा एक्सयूवी – भी जब्त की हैं, जो कथित रूप से आरोपियों की हैं।

जांचकर्ता यह भी पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि इस कॉल सेंटर रैकेट से और कौन-कौन लोग जुड़े हुए हैं।

पुलिस अधिकारी ने कहा, “हम यह जांच कर रहे हैं कि क्या इस रैकेट के पीछे कोई बड़ा गैंग है। गिरफ्तार आरोपियों की रिमांड मिलने के बाद और भी जानकारियाँ सामने आएंगी।”

(Udaipur Kiran) / Abhimanyu Gupta

Most Popular

To Top