Jharkhand

रांची के उपायुक्त के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बना, साइबर क्राइम यूनिट जांच में जुटी

फेसबुक आईडी की तस्वीर

रांची , 29 जून (Udaipur Kiran) । रांची के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री के नाम से एक फर्जी फेसबुक आईडी बनाई गई है, जिसके माध्यम से असामाजिक तत्व आम लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज रहे हैं। रांची जिला प्रशासन ने इस मामले की गंभीरता को समझते हुए स्पष्ट किया है कि इस फर्जी आईडी का उपायुक्त से कोई संबंध नहीं है।

मिली जानकारी के अनुसार जिला प्रशासन को सूचना प्राप्त हुई है कि उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी राँची, श्री मंजूनाथ भजन्त्री के नाम से एक फर्जी फेसबुक आईडी (https://www.facebook.com/share/1Byb6iUvCy/) बनाई गई है। इस फर्जी आईडी के माध्यम से असामाजिक तत्वों की ओर से आम नागरिकों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी जा रही हैं, जिसका उद्देश्य लोगों को ठगी और धोखाधड़ी का शिकार बनाना है।

जिला प्रशासन स्पष्ट करता है कि मंजूनाथ भजन्त्री का इस फर्जी फेसबुक आईडी से कोई संबंध नहीं है। जनता से अपील की जाती है कि ऐसी किसी भी अनजान फ्रेंड रिक्वेस्ट को स्वीकार न करें। इस प्रकार की गतिविधियों से सतर्क रहें, क्योंकि यह साइबर अपराध का हिस्सा हो सकता है और आपको आर्थिक या व्यक्तिगत नुकसान पहुंचा सकता है।

जिला प्रशासन की ओर से इस फर्जीवाड़े के खिलाफ कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। दोषियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जा रही है, और संबंधित साइबर क्राइम यूनिट इस मामले की गहन जांच कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे

Most Popular

To Top