पलवल, 4 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जिले में एक प्रॉपर्टी डीलर पर किसान की जमीन हड़पने का मामला सामने आया है। किसान की शिकायत पर एसएसपी के आदेश पर कैंप थाना पुलिस ने डीलर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कैंप थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने शनिवार को जानकारी देते हुए बताया कि रामनगर निवासी किसान उदय सिंह ने शिकायत में बताया कि उसकी 26 कनाल 5 मरला कृषि भूमि अमरनगर सिटी के पास स्थित है। ओमैक्स सिटी निवासी प्रॉपर्टी डीलर दिनेश कुमार पर आरोप है कि उसने इस जमीन को हड़पने के लिए फर्जी कागजात तैयार कर दीवानी अदालत में मुकदमा दायर कर दिया। किसान का आरोप है कि उसके व उसकी पत्नी के खाते में रकम ट्रांसफर दिखाकर इकरारनामा सही साबित करने की कोशिश की गई, जबकि वास्तव में कोई हस्ताक्षर उन्होंने नहीं किए।
किसान ने बताया कि दिनेश ने उनके खाते में करीब साढ़े चार लाख रुपये आरटीजीएस से जमा कराए थे। जब किसान ने रकम लौटाने की कोशिश की तो डीलर ने उनका खाता ही बंद करवा दिया। किसान का आरोप है कि पूरी रकम वापसी की इच्छा जताने पर भी डीलर ने उसे फर्जी हस्ताक्षरों के आधार पर अपने पक्ष में इकरारनामा बना लिया। उदय सिंह ने कहा कि जमीन उसकी मेहनत की पूंजी है, जिस पर डीलर नजर गड़ाए बैठा है। इस पूरे मामले में जब किसान ने आवाज उठाई तो डीलर ने दबाव बनाते हुए दीवानी अदालत में मुकदमा दाखिल कर दिया। अब किसान ने इसकी शिकायत एसएसपी से की, जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच तेज कर दी है। किसान का कहना है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि भविष्य में कोई किसान इस तरह की ठगी का शिकार न बने।
—————
(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग
