Bihar

नकली कमांडो पुलिस अवैध वसूली करते धराया, गिरफ्तार

बेतिया, 5 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । बेतिया पुलिस जिला के सीमावर्ती सिकटा बॉर्डर के पास चौक पर पुलिस कमांडो के वर्दी में दुकान वाले से पैसे की अवैध वसूली करते फर्जी सिपाही को पुलिस ने गिरफ़्तार किया है।

गिरफ्तार नकली सिपाही की पहचान बेतिया पुलिस जिला के शिकारपुर थाने के रखही गांव निवासी रफे आलम के रूप में हुई है। गिरफ्तार नकली कमांडो पुलिस का वर्दी पहन कर जगह जगह में ड्यूटी भी कर रहा था।

थानाध्यक्ष नीतिश कुमार मौर्य ने रविवार को बताया कि चुनाव को देखते हुए सिकटा बाजार के बॉर्डर चौक पर एएसआई सुभाष कुमार के नेतृत्व में जवानों के तैनात किया गया था। इसी दौरान बॉर्डर चौक के दुकानदारों से अवैध वसूली कर रहा था। पैसा नहीं देने पर झूठे केस में फंसाने की धमकी दे रहा था। जिसकी शिकायत जब लोगों द्वारा किया गया तो जांच हुई जांच में वह फर्जी कमान भी दिखाया। जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

उसके पास से एक कॉम्बैट वर्दी, एक खाकी वर्दी जिसमें बिहार पुलिस का बैच एवं नेम प्लेट लगा हुआ है। दो बेल्ट, तीन बैरेट कैप, पिस्तौल तथा कारतूस रखने वाला कवर समेत तीन बैंकों का एटीएम कार्ड जब्त किया गया है।

गिरफ्तार फर्जी सिपाही ने पूछताछ में स्वीकार किया है कि वो वर्दी का प्रयोग अवैध वसूली के लिए करता था। वहीं घरवालों को बताता था कि मेरा बिहार पुलिस में नौकरी लगा है। पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार फर्जी सिपाही को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

(Udaipur Kiran) / अमानुल हक

Most Popular

To Top