
झज्जर, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । लाखों लोग रोजाना सिगरेट पी रहे हैं, लेकिन वो असली सिगरेट पी रहे हैं या नकली इसकी खबर शायद बहुत लोगों को नहीं है। बहादुरगढ में गोल्ड फ्लैक की नकली सिगरेट बनाने वाली फैक्टरी का भांडाफोड़ हुआ है। फैक्टरी से करीब साढ़े 7 लाख नकली सिगरेट पकड़ी गई हैं। जिनकी कीमत लगभग 52 लाख रुपये आंकी गई है। गोल्डन्स गोल्ड फ्लैक, गोल्डन गोल्ड स्टार, गोल्ड फ्लैक मिंट स्विच और फ्लेयर स्पेशल फ़िल्टर सिगरेट की हजारों डिब्बियां पकड़ी गई हैं।
गुप्तचर विभाग और सीएम फ़्लाइंग की टीम सोमवार को गोल्ड फ्लैक कंपनी के अधिकृत प्रतिनिधि और कानूनी सलाहकारों के साथ बहादुरगढ़ के एमआइई की फैक्टरी नंबर 950 में पहुंची। उस वक्त फैक्टरी के दर्जन भर कर्मचारी सिगरेट बनाने और पैकिंग के काम में लगे हुए थे। शहर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शिकायत के आधार पर कार्यवाही शुरू कर दी है। एसएचओ दिनकर ने बताया कि गोल्ड फ्लैक ब्रांड की नकली सिगरेट बनाई जा रही थी। शिकायत के आधार पर कार्रवाई की जा रही है। बहादुरगढ़ शहर थाना प्रभारी दिनकर यादव ने बताया कि नकली सिगरेट बनाने में इस्तेमाल हो रहा तम्बाकू भी सवालों के घेरे में है। तम्बाकू की क्वालिटी भी खराब लग रही थी। जिसके कारण नकली सिगरेट स्वास्थ्य के लिए और भी ज्यादा हानिकारक हो सकती है। फिलहाल कॉपीराइट एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज
