Delhi

फर्जी कॉल सेंटर का खुलासा, एक आरोपित गिरफ्तार

पुलिस का लोगो

नई दिल्ली, 22 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य जिला के एंटी नारकोटिक्स सेल ने पटेल नगर में चल रहे एक फर्जी कॉल सेंटर का खुलासा किया है। कॉल सेंटर में वाहनों की फर्जी इंश्योरेंस पॉलिसी और इंश्योरेंस पॉलिसी को रिन्यू कराने के नाम पर भोले-भाले लोगों से ठगी की जा रही थी। पुलिस ने इस संबंध में एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपित की पहचान पटेल नगर निवासी खेमचंद (35) के रूप में हुई है। आरोपित खेमचंद के पास से पुलिस ने 10 लाख कैश, 11 मोबाइल फोन, दो लैपटॉप, फर्जी इंश्योरेंस पॉलिसी लेटर और अलग-अलग इंश्योरेंस कंपनी के रबर स्टैंप समेत अन्य सामान बरामद किया है।

आरोपित से पूछताछ की जा रही है।

आरोपित खेमचंद एमए पास है। उसके फर्जी कॉल सेंटर में 11 लड़कियां काम कर रही थीं। पुलिस ने पूछताछ के बाद इनको छोड़ दिया। आरोपित इनको आठ हजार रुपये महीना देने के अलावा इंश्योरेंस पॉलिसी पर दो फीसदी कमीशन भी दता था। आरोपित ने अब तक कितनी फर्जी पॉलिसी की हैं, इसका पता लगाया जा रहा है। मध्य जिला के पुलिस उपायुक्त निधिन वल्सन ने शनिवार को बताया कि एंटी नारकोटिक्स सेल में तैनात एसआई पंकज कुमार व हवलदार दिलशाद को खबर मिली थी कि पटेल नगर में एक फर्जी कॉल सेंटर चलाया जा रहा है। यहां पर वाहनों की एक्सपायर होने वाली इंश्योरेंस पॉलिसी को रिन्यू करने के नाम पर भोले-भाले लोगों से ठगी की जा रही है।

फौरन एक टीम का गठन कर टी-6, दूसरी मंजिल, पटेल नगर में छापेमारी की गई। यहां एक कमरे में 11 लड़कियां बैठकर लोगों को कॉल कर रही थीं। पुलिस ने कॉल सेंटर के मालिक को भी यहां से दबोच लिया। इनके पास से 10 लाख कैश, 11 मोबाइल फोन और अन्य सामान बरामद किया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी