Haryana

पलवल में फर्जी एसीपी ने अश्लील वीडियो डिलीट करने के नाम पर की ठगी

पलवल, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । पलवल में साइबर ठगी का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां ठगों ने खुद को दिल्ली साइबर सेल का एसीपी बताकर एक व्यक्ति से हजारों रुपए की ठगी कर डाली। आरोपी ने पीड़ित को डराया कि उसके अश्लील वीडियो यूट्यूब पर अपलोड हो रहे हैं और उन्हें डिलीट करने के नाम पर पैसे मांगे।

पीड़ित सचिन को पहले एक व्यक्ति ने कॉल कर खुद को दिल्ली साइबर सेल का एसीपी बताया और उसे बताया कि उसके अश्लील वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं। कुछ ही देर बाद एक और कॉल आया, जिसमें व्यक्ति ने खुद को यूट्यूब अधिकारी बताते हुए वीडियो हटाने के एवज में रकम मांगी। डर और शर्मिंदगी के कारण सचिन ने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के खाते से 7 बार में कुल 56,601 रुपए ट्रांसफर कर दिए।

आरोपियों की लगातार पैसों की मांग से परेशान होकर सचिन ने जब इस बारे में अपने परिजनों को जानकारी दी, तब जाकर उसे एहसास हुआ कि वह साइबर ठगी का शिकार हो चुका है। सचिन ने तुरंत साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज कराई। जिला साइबर क्राइम थाना प्रभारी नवीन कुमार ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

पुलिस उन बैंकों और मोबाइल नंबरों की जांच कर रही है, जिनका उपयोग ठगी में किया गया। जल्द ही आरोपियों को चिन्हित कर गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि इस तरह के फर्जी कॉल और डराने-धमकाने वाले संदेशों से सतर्क रहें, और किसी भी अनजान व्यक्ति को पैसे ट्रांसफर न करें।

—————

(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग

Most Popular

To Top