Chhattisgarh

कोरबा में छठ महापर्व की श्रद्धा से उमड़ी आस्था, पूर्व महापौर दंपति ने दिया डूबते सूर्य को अर्घ्य

कोरबा में छठ महापर्व की श्रद्धा से उमड़ी आस्था, पूर्व महापौर दंपति ने दिया डूबते सूर्य को अर्घ्य
कोरबा में छठ महापर्व की श्रद्धा से उमड़ी आस्था, पूर्व महापौर दंपति ने दिया डूबते सूर्य को अर्घ्य

कोरबा, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । सूर्य उपासना के महापर्व छठ पूजा के पावन अवसर पर कोरबा शहर श्रद्धा और भक्ति के रंग में रंगा नजर आया। पूर्व महापौर राजकिशोर प्रसाद और रेणु अग्रवाल ने इस अवसर पर क्षेत्र के विभिन्न घरों में जाकर श्रद्धालुओं से मुलाकात की और खरना प्रसाद ग्रहण किया। सोमवार को संध्या समय दोनों दंपति पुरानी बस्ती शिवघाट, सर्वमंगला नगर घाट सहित शहर के कई छठ घाटों पर पहुंचे, जहां उन्होंने डूबते सूर्य देव को अर्घ्य अर्पित किया।

इस दौरान घाटों पर व्रतधारिणी महिलाओं और श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी रही। चारों ओर “छठ मइया की जय” के जयकारों से वातावरण भक्तिमय हो गया।

पूर्व महापौर रेणु अग्रवाल और राजकिशोर प्रसाद ने सूर्य देव से कोरबा वासियों के जीवन में सुख, समृद्धि, वैभव, धन-धान्य, आरोग्य और दीर्घायु की कामना की। उन्होंने कहा कि छठ पर्व लोक आस्था का ऐसा अद्भुत पर्व है जो अनुशासन, संयम और श्रद्धा का प्रतीक है। इस त्योहार के माध्यम से समाज में एकता और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।

शहर के विभिन्न छठ घाटों—शिवघाट, सर्वमंगला नगर, सीतामणी, दर्री और बालको क्षेत्र में भी श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई। प्रशासन की ओर से सुरक्षा और स्वच्छता की विशेष व्यवस्था की गई थी, ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। छठ पर्व की यह शाम कोरबा के घाटों पर सूर्यास्त के साथ भक्ति, आस्था और सामाजिक एकता का सुंदर संगम बन गई।

(Udaipur Kiran) /हरीश तिवारी

—————

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

Most Popular

To Top