
रामगढ़, 27 सितंबर (Udaipur Kiran News) । जिले में दशहरे के त्यौहार को बंगाल की खाड़ी में बना साइक्लोन फीका कर रहा है। मौसम विभाग के अनुसार रामगढ सहित आसपास के इलाकों में बारिश होने की आशंका है। वहीं कृषि विज्ञान केंद्र रामगढ़ में संचालित ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के मौसम पर्यवेक्षक शशि कान्त चौबे ने बताया कि भारत मौसम विज्ञान विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार दो अक्टूबर तक जिले के विभिन्न स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ हल्की से मध्यम दर्जे की और कहीं-कहीं मध्यम से भारी वर्षा होने की आशंका है।
जिले में अब तक हुई 1340.9 एमएम बारिश
मौसम पर्यवेक्षक ने बताया कि रामगढ़ जिले में इस वर्ष 1 जून से 27 सितम्बर तक 1340.9 मिमी बारिश दर्ज कि गई है जो सामान्य वर्षापात से 33 प्रतिशत अधिक है l साथ ही विभाग ने क्षेत्र में 30–40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवा चलने एवं आकाशीय बिजली गिरने की आशंका व्यक्त की है। इसे लेकर विभाग ने जिले के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम पर्यवेक्षक ने किसानों को खेत में काम करते समय आकाशीय बिजली से सावधान रहने, मेघ गर्जन होने पर खुले मैदान, पेड़ के नीचे या बिजली के खंभे के पास खड़ा नहीं होने, मोबाइल फोन का उपयोग मेघ गर्जन के दौरान नहीं करने की अपील की है l
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश
