
जोधपुर, 26 अगस्त (Udaipur Kiran News) । शहर के बोरानाडा रोड – सालावास गांव में एक फैक्ट्री श्रमिक की रविवार की अपरान्ह में करंट लगने से मौत हो गई थी। परिजन ने इसमें फैक्ट्री मालिक की लापरवाही बताते हुए आज सुबह एम्स अस्पताल में धरना प्रदर्शन किया। वे कार्रवाई की मांग को लेकर विरोध जताने लगे। हालांकि मृतक के भाई की तरफ से पुलिस में मर्ग की रिपोर्ट दी गई है। मृतक लखारा समाज का था और समाज के काफी संख्या में लोग मोर्चरी पर एकत्र हो गए।
विवेक विहार थाना पुलिस के अनुसार नयापुरा चौखा क्षेत्र में रहने वाला 32 साल का हंसराज पुत्र पूनाराम बोरानाडा रोड-सालावास के पास में एक फैक्ट्री में काम करता था। रविवार की अपरान्ह में उसे फैक्ट्री में एंगल ले जाते वक्त करंट लगा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। बाद में पुलिस ने मौका कार्रवाई कर शव को एम्स अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।
इधर आज सुबह मृतक के परिजन और लखारा समाज के लोग अस्पताल की मोर्चरी पर एकत्र हो गए और धरना दे दिया। पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर फैक्ट्री मालिक पर कार्रवाई की मांग की। दोपहर तक शव का पोस्टमार्टम नहीं करवाया जा सका। सूचना पर विवेक विहार पुलिस अस्पताल पहुंची।
(Udaipur Kiran) / सतीश
