West Bengal

गुटबाज़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी : अभिषेक बनर्जी ने तृणमूल कार्यकर्ताओं को दी सख्त चेतावनी

अभिषेक बनर्जी

कोलकाता, 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और लोकसभा सांसद अभिषेक बनर्जी ने मंगलवार को संगठन मज़बूत करने के लिए बारासात संगठनात्मक ज़िले के नेताओं के साथ अहम बैठक की। 2026 पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले हुई इस बैठक में उन्होंने गुटबाज़ी को लेकर कड़ा संदेश दिया और स्पष्ट कहा कि पार्टी में किसी भी तरह की आपसी लड़ाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

बैठक को लेकर पार्टी सूत्रों ने बताया कि बारासात ज़िले में कई बार गुटीय संघर्ष की शिकायतें सामने आई थीं, जिसके मद्देनज़र अभिषेक बनर्जी ने यह चेतावनी दी। उन्होंने ज़िला नेताओं से कहा कि वे आपसी मतभेदों को तुरंत सुलझाएं और संगठन को एकजुट रखकर मज़बूत करें।

अभिषेक ने इस दौरान वरिष्ठ नेताओं के योगदान की सराहना करते हुए नए नेताओं से उन्हें सम्मान देने की अपील की। उन्होंने साफ निर्देश दिया कि संगठनात्मक ढांचे को मज़बूत करने के लिए पुराने और नए नेतृत्व के बीच संतुलन बनाए रखा जाए।

बैठक अभिषेक बनर्जी के कैमैक स्ट्रीट स्थित कार्यालय में हुई। इसमें पूर्व मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक से भी उन्होंने मुलाक़ात की और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। सूत्रों के मुताबिक, बैठक में ब्लॉक अध्यक्ष बदलने के मुद्दे पर भी चर्चा हुई और यह साफ़ किया गया कि अंतिम निर्णय पार्टी नेतृत्व ही करेगा।

इसके अलावा यह नियम भी दोहराया गया कि कोई भी नेता पार्टी में दो पदों पर नहीं रह सकता। साथ ही, युवा तृणमूल के लिए पूर्व में तय की गई 40 वर्ष की ऊपरी आयु सीमा का पालन सुनिश्चित करने का भी निर्देश अभिषेक ने दिया।

पार्टी जानकारों का मानना है कि आगामी विधानसभा चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस अपने संगठन को दुरुस्त करने और गुटबाज़ी पर अंकुश लगाने की कवायद में जुटी है।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top