
गुवाहाटी, 29 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । सिंगापुर में गिरफ्तारी की खबर सामने आते ही श्यामकानु महन्त ने फेसबुक पर एक खास पोस्ट कर कहा, “श्रद्धार राइज़, मोई आहि आसूं सुनकाले” (सम्मानित जनता, मैं जल्द ही आ रहा हूं)। इस पोस्ट के जरिए महन्त ने स्पष्ट किया कि वे बहुत जल्द असम लौटेंगे और सरकार व प्रशासन की जांच प्रक्रिया में पूरा सहयोग करेंगे।
महन्त ने यह भी लिखा कि वे एसआईटी द्वारा पूछे गए सभी सवालों के जवाब देंगे।
इससे पहले खबर आई थी कि महन्त को सिंगापुर में हिरासत में लिया गया है और मंगलवार को असम पुलिस की सीआईडी टीम वहां रवाना होने वाली थी। मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा पहले ही कह चुके हैं कि आने वाले कुछ दिन बेहद अहम होंगे और यदि श्यामकानु महन्त व सिद्धार्थ शर्मा आत्मसमर्पण नहीं करते तो उन्हें असम वापस लाया जाएगा। आत्मसमर्पण के लिए 6 अक्टूबर की समय सीमा भी तय की गई थी।
ऐसे में महन्त का फेसबुक पर आत्मसमर्पण की मंशा जताना बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। हालांकि, सिद्धार्थ शर्मा की ओर से अब तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
