Jharkhand

लाला लाजपत राय स्‍कूल में हुई फेस पेंटिंग और बोर्ड डेकोरेशन प्रतियोगिता

फेस पेंटिंग का प्रतिभागी
फेस पेंटिंग प्रतियोगिता में मौजूद प्रतिभागी और अतिथि

रांची, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । लाला लाजपत राय बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल पूंदाग में बुधवार को फेस पेंटिंग और बोर्ड डेकोरेशन प्रतियोगिता हुई। कार्यक्रम में विद्यालय के चारों हाउस ( लाजपत हाउस, रमन हाउस, भाभा हाउस और टैगोर हाउस) के बच्चों ने अपनी कलाओं का प्रदर्शन किया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उनको थीम दिया गया था। इसमें फेस पेंटिंग प्रतियोगिता की थीम- स्वतंत्रता,

बोर्ड डेकोरेशन प्रतियोगिता की थीम- लाजपत हाउस: 1857का सिपाही विद्रोह, रमण हाउस- भारत छोड़ो आंदोलन, भाभा हाउस- स्वतंत्रता दिवस और टैगोर हाउस का भारतीय संविधान था।

बोर्ड डेकोरेशन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान -रमन हाउस, द्वितीय स्थान- टैगोर हाउस और तृतीय स्थान -भाभा हाउस का रहा। फेस पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान -टैगोर हाउस, द्वितीय स्थान- भाभा हाउस और तृतीय स्थान -लाजपत हाउस रहे।

निर्णायक दल में पल्लवी सिन्हा, अनुपमा कुमारी, सुषमा कुमारी थी। विद्यालय के प्राचार्य शैलेंद्र कुमार और उप प्राचार्य प्रफुल्ल कुमार ने बच्चों की प्रतिभा की सराहना की।

प्राचार्य शैलेंद्र कुमार ने कहा कि विद्यालय में फेस पेंटिंग और बोर्ड डेकोरेशन प्रतियोगिता एक मजेदार और रचनात्मक गतिविधि है जो छात्रों को अपनी कलात्मकता दिखाने का अवसर प्रदान करती है। यह छात्रों को सामाजिक और भावनात्मक रूप से विकसित होने में भी मदद कर सकती है।

—————

(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak

Most Popular

To Top