Uttrakhand

राष्ट्रपति के दौरे को लेकर नैनीताल में व्यापक यातायात व्यवस्था, 17 डाइवर्जन प्वाइंट बनाए गये

एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी

नैनीताल, 2 नवंबर (Udaipur Kiran) । राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के 3 और 4 नवम्बर 2025 के नैनीताल प्रवास को लेकर जिला प्रशासन व पुलिस ने विस्तृत यातायात योजना जारी की है।

एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी ने बताया क दोनों दिनों में सुरक्षा और सुगम आवागमन के लिए विशेष यातायात योजना लागू रहेगी। यह योजना 3 नवम्बर को प्रातः 8 बजे से प्रभावी होकर कार्यक्रम समाप्ति तक तथा 4 नवम्बर को भी प्रातः 8 बजे से समाप्ति तक लागू रहेगी। इस दौरान कुल 17 डाइवर्जन प्वाइंट से यातायात को वैकल्पिक मार्गों पर डायवर्ट किया जाएगा।

प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि वीवीआईपी रूट में दोनों दिनों सभी प्रकार के भारी वाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। हल्द्वानी-काठगोदाम से पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले वाहन कालाढूंगी अथवा रामनगर मार्ग से अपने गंतव्य की ओर जाएंगे। हल्द्वानी के रोडवेज व केमू स्टेशन से पर्वतीय मार्गों के लिए चलने वाली बसें एवं टैक्सी वाहन अपने स्टैंड पर ही रोके जाएंगे।

राष्ट्रपति के हल्द्वानी से नैनीताल आने के दौरान रोडवेज, नैनीताल बैंक तिराहा, पनचक्की तिराहा, महाकाली जनरल स्टोर गौलापार, सलड़ी चौकी, चंदा देवी, अमृतपुर गेट, रूसी बैण्ड, भवाली मार्ग, कालाढूंगी रोड, चीना बाबा तिराहा और ऑल सेंट तिराहा सहित कई प्रमुख स्थलों पर वाहनों को रोका या डायवर्ट किया जाएगा। वहीं भवाली और भीमताल की ओर से आने वाले वाहनों को क्रमशः टूटा पहाड़, नैनी बैण्ड तथा ज्योलीकोट क्षेत्र में नियंत्रित किया जाएगा। जबकि 4 नवम्बर को राष्ट्रपति के राजभवन से भवाली, कैंचीधाम और कुमाऊं विश्वविद्यालय भ्रमण के दौरान भी व्यापक यातायात नियंत्रण रहेगा। कालाढूंगी, मस्जिद तिराहा, मल्लीताल रिक्शा स्टैंड, लेक ब्रिज चुंगी तल्लीताल, हनुमानगढ़ी, नैनी बैंड, रामगढ़, घोड़ाखाल तथा खैरना क्षेत्र में आवागमन सीमित किया जाएगा। रानीखेत, अल्मोड़ा, बागेश्वर, चंपावत और पिथौरागढ़ की ओर से आने वाले वाहनों को क्वारब, रामगढ़, खुटानी व भीमताल मार्ग की ओर मोड़ा जाएगा।

संपूर्ण वीवीआईपी रूट पर फ्लीट प्रस्थान के दौरान मुख्य मार्गों पर अन्य वाहनों का प्रवेश पूर्णतः वर्जित रहेगा। प्रशासन ने जनसाधारण से अपील की है कि 3 और 4 नवम्बर को अपने आवागमन की योजना पहले से बना लें तथा यातायात पुलिस द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें, ताकि राष्ट्रपति के प्रवास के दौरान व्यवस्था सुचारु रूप से संचालित रह सके।

(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

Uttrakhand

राष्ट्रपति के दौरे को लेकर नैनीताल में व्यापक यातायात व्यवस्था, 17 डाइवर्जन प्वाइंट बनाए गये

एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी

नैनीताल, 2 नवंबर (Udaipur Kiran) । राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के 3 और 4 नवम्बर 2025 के नैनीताल प्रवास को लेकर जिला प्रशासन व पुलिस ने विस्तृत यातायात योजना जारी की है।

एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी ने बताया क दोनों दिनों में सुरक्षा और सुगम आवागमन के लिए विशेष यातायात योजना लागू रहेगी। यह योजना 3 नवम्बर को प्रातः 8 बजे से प्रभावी होकर कार्यक्रम समाप्ति तक तथा 4 नवम्बर को भी प्रातः 8 बजे से समाप्ति तक लागू रहेगी। इस दौरान कुल 17 डाइवर्जन प्वाइंट से यातायात को वैकल्पिक मार्गों पर डायवर्ट किया जाएगा।

प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि वीवीआईपी रूट में दोनों दिनों सभी प्रकार के भारी वाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। हल्द्वानी-काठगोदाम से पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले वाहन कालाढूंगी अथवा रामनगर मार्ग से अपने गंतव्य की ओर जाएंगे। हल्द्वानी के रोडवेज व केमू स्टेशन से पर्वतीय मार्गों के लिए चलने वाली बसें एवं टैक्सी वाहन अपने स्टैंड पर ही रोके जाएंगे।

राष्ट्रपति के हल्द्वानी से नैनीताल आने के दौरान रोडवेज, नैनीताल बैंक तिराहा, पनचक्की तिराहा, महाकाली जनरल स्टोर गौलापार, सलड़ी चौकी, चंदा देवी, अमृतपुर गेट, रूसी बैण्ड, भवाली मार्ग, कालाढूंगी रोड, चीना बाबा तिराहा और ऑल सेंट तिराहा सहित कई प्रमुख स्थलों पर वाहनों को रोका या डायवर्ट किया जाएगा। वहीं भवाली और भीमताल की ओर से आने वाले वाहनों को क्रमशः टूटा पहाड़, नैनी बैण्ड तथा ज्योलीकोट क्षेत्र में नियंत्रित किया जाएगा। जबकि 4 नवम्बर को राष्ट्रपति के राजभवन से भवाली, कैंचीधाम और कुमाऊं विश्वविद्यालय भ्रमण के दौरान भी व्यापक यातायात नियंत्रण रहेगा। कालाढूंगी, मस्जिद तिराहा, मल्लीताल रिक्शा स्टैंड, लेक ब्रिज चुंगी तल्लीताल, हनुमानगढ़ी, नैनी बैंड, रामगढ़, घोड़ाखाल तथा खैरना क्षेत्र में आवागमन सीमित किया जाएगा। रानीखेत, अल्मोड़ा, बागेश्वर, चंपावत और पिथौरागढ़ की ओर से आने वाले वाहनों को क्वारब, रामगढ़, खुटानी व भीमताल मार्ग की ओर मोड़ा जाएगा।

संपूर्ण वीवीआईपी रूट पर फ्लीट प्रस्थान के दौरान मुख्य मार्गों पर अन्य वाहनों का प्रवेश पूर्णतः वर्जित रहेगा। प्रशासन ने जनसाधारण से अपील की है कि 3 और 4 नवम्बर को अपने आवागमन की योजना पहले से बना लें तथा यातायात पुलिस द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें, ताकि राष्ट्रपति के प्रवास के दौरान व्यवस्था सुचारु रूप से संचालित रह सके।

(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

Most Popular

To Top