
-शिक्षा निदेशक से मिला प्राइवेट स्कूल संघ का प्रतिनिधिमंडल
चंडीगढ़, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । हरियाणा के प्राइवेट
स्कूल संघ ने 1032 अस्थाई स्कूलों को एक्सटेंशन जारी करने तथा 2808 स्कूलों
के लिए एमआईएस पोर्टल खोलने की मांग की है। प्राइवेट स्कूल संघ का
एक प्रतिनिधिमंडल आज माध्यमिक शिक्षा विभाग के निदेशक
जितेंद्र कुमार से मिला। संघ के प्रदेशाध्यक्ष सत्यवान कुंडू
ने शिक्षा निदेशक को ज्ञापन सौंपते हुए 1032 अस्थाई स्कूलों का
एक्सटेंशन लेटर जारी करने,
2808 स्कूलों का एमआईएस पोर्टल खोलने तथा चिराग योजना, शिक्षा का अधिकार
(आरटीई) एवं 134
ए का बकाया पैसा जारी करने आदि मांग को उठाया, जिस पर निदेशक ने प्रतिनिधिमंडल को
बताया कि अस्थाई स्कूलों की एक्सटेंशन फाइल मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के पास भेज
दी गई है और आरटीई पोर्टल,
चिराग
योजना व 134
ए की बकाया राशि के लिए अधिकारियों की मीटिंग बुलाने के निर्देश दिए। प्रतिनिधिमंडल में प्रदेशाध्यक्ष के
अलावा प्रदेश सचिव प्रदीप पूनिया, वरिष्ठ उप प्रधान
संजय धतरवाल,
प्रांतीय
सलाहकार शामलाल शर्मा,
सुरेश
आदि प्रतिनिधि मौजूद रहे।
दूसरी तरफ संघ का यह प्रतिनिधिमंडल ताऊ खेल स्टेडियम
पंचकूला स्थित खेल विभाग के मुख्यालय में खेल विभाग के अतिरिक्त निदेशक अश्वनी मलिक से मिलकर ज्ञापन सौंपा। इसके बाद संघ के प्रदेशाध्यक्ष सत्यवान
कुंडू ने कहा कि सरकारी संस्थानों व पंचायतों को तो खेल नर्सरी दे दी गई जिसका हम
आभार प्रकट करते हैं लेकिन छह महीने बीत जाने के बाद अभी तक निजी स्कूलों को खेल
नर्सरी नहीं दी गई है इसको लेकर उनमें अभ्यास कर रहे खिलाड़ियों व निजी स्कूलों
में निराशा का माहौल बना हुआ है इसलिए निजी खेल नर्सरी जल्द से जल्द शुरू की जाए।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा
