
झज्जर, 6 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । हरियाणा के झज्जर जिले के चौधरी हरद्वारी लाल राजकीय महाविद्यालय, छारा में प्लेसमेंट सेल ने विस्तार व्याख्यान का आयोजन किया। मुख्य वक्ता गुरुकुल महाविद्यालय, झज्जर के सहायक प्रोफेसर आचार्य नरेश ने ‘योग में करियर के अवसर: पारंपरिक से वैश्विक पेशे तक’ विषय पर विद्यार्थियों को प्रेरित किया।
मुख्य वक्ता आचार्य नरेश ने विद्यार्थियों को ‘योग में कैरियर के अवसर : पारंपरिक से वैश्विक पेशे तक’ विषय पर मार्गदर्शन दिया। अपने प्रेरणादायक व्याख्यान में उन्होंने बताया कि आज योग केवल पारंपरिक साधना नहीं रह गया है, बल्कि यह एक वैश्विक करियर विकल्प के रूप में उभर रहा है।
उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि योग में योग प्रशिक्षक, योग चिकित्सक, योग सलाहकार आदि करियर के अनेक अवसर उपलब्ध हैं। सरकार द्वारा योग शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए अनेक डिप्लोमा, स्नातक, स्नातकोत्तर व शोध स्तर के पाठ्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। साथ ही, देश-विदेश में स्वास्थ्य, फिटनेस और मानसिक संतुलन के प्रति बढ़ती जागरूकता के कारण योग विशेषज्ञों की मांग निरंतर बढ़ रही है। इस विचार विस्तार व्याख्यान को सुनने में विद्यार्थियों ने गहरी रुचि दिखाई और अपनी जिज्ञासा शांत करने के लिए मुख्य वक्ता आचार्य नरेश से कई प्रकार के प्रश्न भी किए। इनका आचार्य नरेश ने बहुत रोचक ढंग से संतोषजनक उत्तर दिया।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों के साथ महाविद्यालय के स्टाफ सदस्य डॉ. संजय देसवाल, डॉ. मनोज कुमार, देवेंद्र, डॉ. ललिता, ज्योति व गोविंद भी उपस्थित रहे। सभी ने वक्ता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम विद्यार्थियों के भविष्य के लिए अत्यंत उपयोगी हैं। कार्यक्रम का संचालन व समन्वयन डॉ. अश्वनी कुमार ने किया। अंत में देवेंद्र ने मुख्य वक्ता और उपस्थित सभी शिक्षकों व विद्यार्थियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।
—————
(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज
