Uttar Pradesh

यशवंतपुर-योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस स्पेशल की संचालन अवधि में विस्तार

रेलवे भर्ती परीक्षा के मद्देनजर मुरादाबाद, देहरादून और अलीगढ़ जंक्शन से होकर चलेंगी 18 विशेष ट्रेनें

उत्तर रेलवे मुरादाबाद मंडल वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने दी जानकारी

मुरादाबाद, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर रेलवे मुरादाबाद मंडल वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने बताया कि रेलगाड़ी संख्या 06597/06598 (यशवंतपुर -योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस स्पेशल) का संचालन अवधि में विस्तार कर दिया गया।

सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने आगे बताया कि गाड़ी संख्या 06597 (यशवंतपुर-योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस स्पेशल) का पूर्व सूचना में 28 अगस्त तक संचालन किया जाना है। अब संचालन अवधि का विस्तार करते हुए 4 सितंबर से 27 नवंबर तक संचालन किया जाएगा। उक्त गाड़ी का सप्ताह में गुरुवार को यशवंतपुर से योगनगरी ऋषिकेश के लिए संचालन किया जाता है। गाड़ी संख्या 06598 (योगनगरी ऋषिकेश-यशवंतपुर एक्सप्रेस स्पेशल) का पूर्व सूचना में 30 अगस्त तक संचालन किया जाना है। अब संचालन अवधि का विस्तार करते हुए 6 सितंबर से 29 नवंबर तक संचालन किया जाएगा। उक्त गाड़ी का सप्ताह में शनिवार को योगनगरी ऋषिकेश से यशवंतपुर के लिए संचालन किया जाता है। दोनों गाड़ियों के 13-13 फेरों में विस्तार दिया गया है।

उत्तर रेलवे मुरादाबाद मंडल वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने गाड़ी संख्या 06597 /06598 (यशवंतपुर-योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस स्पेशल) का यशवंतपुर एवं योगनगरी ऋषिकेश के मध्य मंडल के हरिद्वार एवं रुड़की स्टेशन पर ठहराव है।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top