HimachalPradesh

बस रूटों के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि बढ़ाई

मंडी, 22 जुलाई (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश परिवहन विभाग द्वारा जिला मंडी के चयनित 12 बस रूटों पर स्टेज कैरिज वाहनों (टेम्पो ट्रैवलर) के संचालन के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी नवीन कुमार ने आज यहां बताया कि इन बस रूटों के संचालन के लिए पहले 09 जून, 2025 से 21 जुलाई, 2025 तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे। अब विभाग ने इन रूटों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 28 जुलाई, 2025 कर दिया है।

उन्होंने बताया कि चयनित रूटों की सूची, नियम एवं शर्तें विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://online.himachaltransport.hp.gov.in/publiclogin पर उपलब्ध हैं। इच्छुक आवेदक निर्धारित तिथि तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा

Most Popular

To Top