Jharkhand

सरायकेला के पहाड़ी क्षेत्र में विस्फोटक बरामद

बरामद विस्फोटक की तस्वीर

रांची, 31 जुलाई (Udaipur Kiran) । सशस्त्र सीमा बल की 26वीं वाहिनी को एक बड़ी सफलता मिली। कार्यवाहक कमांडेंट सरदार सिंह के निर्देश पर सरायकेला के कुचाई के माशिबेरा गांव के पास पहाड़ी क्षेत्र में संयुक्त सर्च अभियान चलाया गया। इस दौरान जमीन में दबाए गए 60 किलोग्राम अमोनियम नाइट्रेट पाउडर (विस्फोटक सामग्री) बरामद की गयी। इन विस्फोटकों को सीआरपीएफ के बम निरोधक दस्ते ने मौके पर ही नष्ट कर दिया। नक्सली सुरक्षा बलों के विरुद्ध किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने की तैयारी में थे, जिसे सतर्कता और समय पर विफल कर दिया गया। यह अभियान नक्सलवाद के विरुद्ध सुरक्षा बलों की सतर्कता, समन्वय और प्रतिबद्धता का प्रतीक है। ऐसे अभियान भविष्य में भी जारी रहेंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे

Most Popular

To Top