मुंबई, 19 सितंबर (Udaipur Kiran News) ।
पालघर जिले में एक रसायन फैक्टरी में हुए भीषण विस्फोट में एक श्रमिक की मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गए। घटना पालघर पूर्व में स्थित लिम्बानी साल्ट इंडस्ट्रीज में धातु और एसिड के मिश्रण के दौरान हुई। जिला आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख विवेकानंद कदम ने बताया कि विस्फोट में दीपक अंधेर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दिनेश गडग, सुरेश कोम और लक्ष्मण मंडल गंभीर रूप से झुलस गए हैं और उनका इलाज अस्पताल में जारी है। पास ही मौजूद अन्य श्रमिक को मामूली चोटें आई हैं। विस्फोट के बाद दमकल और आपदा प्रबंधन दल तुरंत मौके पर पहुंचा और स्थिति काबू में ली। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर जांच शुरू कर दी है।
(Udaipur Kiran) / जे सिंह
