Uttrakhand

इमरजेंसी में बिजली गुल होने पर मांगा स्पष्टीकरण

पौड़ी गढ़वाल, 6 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । सीएमओ डॉ. शिव मोहन शुक्ला ने सोमवार को जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण कर बीते दिनों इमरजेंसी में लाइट गुल होने पर कड़ी नाराजगी जताई है। उन्होंने बीते दिनों आकस्मिक कक्ष में बिजली की आपूर्ति ठप होने की लापरवाई पर संबंधित आउटसोर्स इलेक्ट्रिशन काे तलब किया। साथ ही अस्पताल में तत्काल उच्च क्षमता का इनवर्टर लगाने के निर्देश दिए।

बीते शनिवार को जिला अस्पताल के आकस्मिक कक्ष में बिजली गुल हो गई थी, चिकित्सकों ने मोबाइल की रोशनी में मरीजों का उपचार किया। इस लापरवाही पर सीएमओ ने आउटसोर्स इलेक्ट्रिशन सुभाष नेगी का स्पष्टीकरण तलब किया। निरीक्षण के दौरान सीएमओ ने कहा कि अस्पताल में जनरेटर होने के बाद भी आकस्मिक कक्ष में बिजली की आपूर्ति बंद होना गंभीर लापरवाही है। संबंधित तकनीशिन से कारण पूछने पर बताया गया कि जनरेटर में ईंधन (डीजल) पर्याप्त मात्रा में नहीं था। जिसके चलते जनरेटर समय से स्टार्ट नहीं हो पाया।

निरीक्षण में सीएमओ ने पाया कि पिछले 15 दिनों से इलेक्ट्रिशन ने जनरेटर की लॉगबुक भी नहीं भरी। जिससे स्पष्ट है कि जनरेटर की समय से रेखदेख नहीं की गई।

वहीं, इस मामले में भाजपा जिलाध्यक्ष कमलकिशोर रावत ने भी सीएमओ से मुलाकात की और उन्होंने इस लापरवाही के लिए इलेक्ट्रिशन को जिम्मेदार बताते हुए उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की ।

(Udaipur Kiran) / कर्ण सिंह

Most Popular

To Top