Uttrakhand

नशीले पदार्थो से शरीर पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव बताए

छात्र-छात्राओं को नशीली पदार्थ के बारे में जानकारी देते हुए डॉ आशीष

पौड़ी गढ़वाल, 22 जुलाई (Udaipur Kiran) स्वास्थ्य विभाग द्वारा संयुक्त संवेदीकरण जागरुकता गतिविधि के तहत मंगलवार को केंद्रीय विद्यालय पौड़ी में राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम, राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम, राष्ट्रीय मुख स्वास्थ कार्यक्रम से संबंधित गतिविधियों का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं को नशीले पदार्थों के उपयोग से शरीर पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव के प्रति जागरूक किया गया।

मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में डा. आशीष गुसाईं ने बताया कि वर्तमान समय में युवाओं में नशीली दवाओं का चलन गंभीर सामाजिक एवं मानसिक समस्या बन गया है। कई बार जिज्ञासा एवं गलत संगति के चलते युवा नशे की गिरफ्त में आ जाते हैं, जिससे उनके व्यवहार स्वास्थ्य एवं सामाजिक जीवन पर विपरीत असर पड़ता है।

बताया कि नशे की लत से व्यक्ति धीरे-धीरे आपराधिक प्रवृत्तियों की ओर बढ़ सकता है। इस दौरान ओरल हेल्थ कार्यक्रम के तहत 423 छात्रों की डेंटल हाइजीन एवं ओरल स्क्रीनिंग की गई। जागरूकता गतिविधि में 266 छात्रों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर प्रधानाचार्य अनीता बिष्ट, डा. शशांक उनियाल, श्वेता गुसांई, मनमोहन देवली, अरुण, वीरेंद्र सिंह नेगी, दिनेश कुमार आदि शामिल रहे।

(Udaipur Kiran) / कर्ण सिंह

Most Popular

To Top