
जैसलमेर, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । भारत के जैसलमेर और फ्रांस के कारकासोन शहर के बीच संस्कृति, विरासत और विकास को साझा करने बाबत जुड़वा शहर समझौता हुआ। इस कार्यक्रम में समझौते पर कारकासोन के मेयर जेरार्ड लैरेट एवं जैसलमेर नगरपरिषद आयुक्त लजपाल सिंह ने हस्ताक्षर किए। कार्यक्रम में जैसलमेर से पूर्व महारावल चैतन्यराज सिंह भी सांस्कृतिक प्रतिनिधि के रूप में एवं कार्कासोन के डिप्टी मेयर भी उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / चन्द्रशेखर
