Uttrakhand

सेवा पर्व के तहत विशेषज्ञ चिकित्सकों ने जांचा लोगों का स्वास्थ्य

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घड़ियाल में ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण करते चिकित्सक

पौड़ी गढ़वाल, 24 सितंबर (Udaipur Kiran News) । सेवा पर्व के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घंडियाल में विशेषज्ञ चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 254 से अधिक ग्रामीणों ने शिविर का लाभ उठाया।

बुधवार को आयोजित शिविर का उदघाटन ब्लॉक प्रमुख कल्जीखाल गीता देवी ने किया। शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। सीएचसी में आयोजित शिविर में 254 से अधिक ग्रामीणों ने लाभ लिया, इस दौरान 16 दिव्यांग प्रमाण पत्र व 10 ईरक्त कोष में पंजीकरण किए गए।

शिविर में उच्च रक्तचाप, मधुमेह, कैंसर, किशोरियों व महिलाओं में एनीमिया की जांच, गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच व देखभाल, आयरन-कैल्शियम की खुराक, नि:शुल्क, आंखों व कानों की जांच, टीबी की जांच के साथ ही विभिन्न बीमारियों की स्क्रीनिंग कर निशुल्क दवाइयां वितरित की गई।

इस मौके पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा. आशीष गुसाईं, नेत्र रोग विशेषज्ञ मोहित कुमार, बाल रोग विशेषज्ञ डा. गोविंद पुजारी, ईएनटी डा. दिगपाल सिंह, हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. सचिन प्रभाकर, ग्राम प्रधान घंडियाल अनिल रावत, क्षेत्र पंचायत सदस्य अंजू देवी आदि मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / कर्ण सिंह

Most Popular

To Top