Bihar

अगस्त से उड़ान सेवा की उम्मीद, पूर्णिया एयरपोर्ट पर तेजी से चल रहा कार्य

एयरपोर्ट के लिए बना रही सड़क फोरलेन
बाहर में हो रहा काम
एयरपोर्ट लाउंज

पूर्णिया, 29 जुलाई (Udaipur Kiran) ।

पूर्णिया एयरपोर्ट का निर्माण कार्य अब अंतिम चरण में पहुंचता दिखाई दे रहा है। प्रशासनिक दावों और प्रगति को देखते हुए यह अनुमान लगाया जा रहा है कि अगस्त माह में यहां से उड़ान सेवाएं शुरू हो सकती हैं।

प्रशासन, जनप्रतिनिधियों और ठेकेदारों का कहना है कि 10 अगस्त तक निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा। इस लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए बड़ी संख्या में इंजीनियर, श्रमिक और तकनीकी स्टाफ लगातार कार्य में जुटे हुए हैं। रनवे का काम लगभग अंतिम दौर में है, साथ ही टर्मिनल क्षेत्र, सड़क और अन्य मूलभूत सुविधाओं का निर्माण भी तेज़ी से हो रहा है।

हालांकि स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता और एयरपोर्ट निर्माण के लिए वर्षों से सक्रिय युवाओं का मानना है कि सरकार की मंशा अच्छी है, लेकिन मानसून की स्थिति और कुछ तकनीकी कार्यों की जटिलता को देखते हुए तय समयसीमा तक कार्य पूरा होना चुनौतीपूर्ण हो सकता है। इसके बावजूद कार्य की रफ्तार को लेकर सकारात्मकता बनी हुई है।

पूर्णिया और सीमांचल के लोगों के लिए यह एयरपोर्ट न केवल एक परिवहन सुविधा होगा, बल्कि क्षेत्रीय विकास और कनेक्टिविटी का नया द्वार भी खोलेगा। स्थानीय नागरिक बेसब्री से उस दिन का इंतजार कर रहे हैं, जब पहली उड़ान इस एयरपोर्ट से आकाश में उड़ेगी।

—————

(Udaipur Kiran) / नंदकिशोर सिंह

Most Popular

To Top