Assam

बोकाजान के विद्यापुर, उरियामघाट में प्रशासन की कार्रवाई से पहले कब्जाधारियों का पलायन

कार्बी आंगलोंग (असम), 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । कार्बी आंगलोंग जिला के बोकाजान में बुधवार को तड़के टाटा डीआई गाड़ियों की लंबी कतार देखकर लोगों के बीच कौतूहल देखने को मिला। सुबह-सुबह बोकाजान में काफी संख्या में लोग अपने घरेलू साजो-सामान के साथ देखे गये।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार गोलाघाट जिला के विद्यापुर और उरियामघाट में प्रशासन द्वारा बेदखली अभियान चलने वाला है। इसको देखते हुए उक्त दोनों क्षेत्रों में अवैध रूप से रह रहे लोग प्रशासन द्वारा बेदखल किए जाने से पहले ही इलाके को खाली करके बोकाजान पहुंच गये। बोकाजान पहुंचे लोग घर के सामान के साथ-साथ अपने मवेशियों को भी डीआई गाड़ियों में लादकर ले जाते देखे गये।

इस बीच, खटखटी पुलिस के द्वारा की गयी पूछताछ में पता चला कि सभी लोग नगांव जिला के विभिन्न क्षेत्रों, जैसे धिंग, जुरिया, मैराबाड़ी आदि स्थानों की ओर जा रहे हैं। पुलिस की सक्रियता के कारण तड़के ही बोकाजान से सभी अपने गंतव्य स्थान जाने के लिए रवाना हो गये।

उल्लेखनीय है कि विभिन्न स्थानों से आकर गोलाघाट जिला के विद्यापुर, नेघेरिबिल, उरियामघाट में सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करने वाले इस विशेष समुदाय के लोगों के बीच वर्तमान समय में पूरे राज्य में प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे उच्छेद अभियान के चलते अफरातफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है।

(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय

Most Popular

To Top