Delhi

प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस पर दिल्ली विधानसभा में लगाई जाएगी प्रदर्शनी

दिल्ली में एमएसएमई ग्लोबल समिट 2025 को संबोधित करते दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता

नई दिल्ली, 15 सितंबर (Udaipur Kiran) । दिल्ली विधान सभा परिसर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 75वें जन्मदिवस के अवसर पर एक विशेष प्रदर्शनी “अपने प्रधानमंत्री को जानें” का आयोजन किया जा रहा है। दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने सोमवार को बताया कि यह प्रदर्शनी प्रधानमंत्री की जीवन यात्रा को प्रदर्शित करेगी जो 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक आम जनता के लिए खुली रहेगी।

इस समारोह के अंतर्गत विधानसभा पुस्तकालय में प्रधानमंत्री को समर्पित विशेष पुस्तक गैलरी का भी उद्घाटन किया जाएगा, जिससे विधायकों और शोधकर्ताओं को प्रधानमंत्री के विचारों, भाषणों और कार्यों को जानने और उनसे सीखने का अवसर मिलेगा। इसके साथ ही, प्रधानमंत्री के “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के अंतर्गत दिल्ली विधान सभा में वृक्षारोपण भी किया जाएगा, जो विकास, स्थायित्व और आने वाली पीढ़ियों के लिए एक हरित, स्वस्थ और सक्षम भारत की प्रतिबद्धता का प्रतीक होगा।

विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि यह सिर्फ किसी व्यक्ति के जीवन का उत्सव नहीं है, बल्कि उस नेता को नमन है जिसकी दूरदृष्टि, संकल्प और निरंतर सेवा नए भारत की कहानी से जुड़ चुकी है। उन्होंने कहा कि यह पवित्र भवन, जिसने भारत की लोकतांत्रिक यात्रा देखी है, हमें याद दिलाता है कि सच्चा नेतृत्व विशेषाधिकार में नहीं बल्कि कर्तव्य में निहित है। कुछ ही जीवन इस सत्य को उतनी शक्ति से दर्शाते हैं और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जीवन इसका सर्वोत्तम उदाहरण है — जो साधारण पृष्ठभूमि से उठकर समर्पण, दृढ़ निश्चय और सेवा भाव के बल पर देश के सर्वोच्च पद तक पहुंचे। गुप्ता ने कहा कि उनकी कहानी लोकतंत्र की उस भावना को दर्शाती है कि भारत में नेतृत्व त्याग, दृष्टि और जनता के विश्वास से अर्जित किया जाता है।

अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने विधानसभा के वरिष्ठ अधिकारियों और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ प्रदर्शनी हॉल और विशेष पुस्तक गैलरी का निरीक्षण कर सभी तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने सभी विधायकों को आमंत्रित करते हुए उनसे यह आग्रह किया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों की जनता को इस प्रदर्शनी को देखने के लिए प्रोत्साहित करें, ताकि लोग प्रधानमंत्री के जीवन और योगदान से गहन परिचय प्राप्त कर सकें।

—————

(Udaipur Kiran) / धीरेन्द्र यादव

Most Popular

To Top