
भागलपुर, 4 अगस्त (Udaipur Kiran) । भागलपुर के भूतनाथ मंदिर परिसर में सोमवार को प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की ओर से एक विशेष प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।
इस दौरान संस्था के सदस्यों ने लोगों को ब्रह्माकुमारी संस्थान की कार्यशैली, उद्देश्यों और अध्यात्मिक शिक्षाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। प्रदर्शनी के माध्यम से संस्था ने स्वशक्ति जागरण, मानव जीवन में शांति का महत्व और राजयोग के लाभ जैसे विषयों को सरल चित्रों और पोस्टरों के ज़रिए लोगों तक पहुँचाया।
स्थानीय श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में इस प्रदर्शनी में भाग लिया और संस्था की आध्यात्मिक शिक्षा पद्धति में रुचि दिखाई। ब्रह्माकुमारी बहनों ने बताया कि आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में आत्मिक शांति प्राप्त करना अत्यंत आवश्यक है और इसके लिए राजयोग और आत्मज्ञान की आवश्यकता है। संस्थान के प्रतिनिधि ने कहा हमारा उद्देश्य है कि हर व्यक्ति अपने भीतर झाँके, आत्मा की शक्ति को पहचाने और एक शांत, पवित्र ओर सकारात्मक जीवन जीने की ओर अग्रसर हो।
—————
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर
