BUSINESS

खान मंत्रालय की ‘राष्ट्रीय जिला खनिज फाउंडेशन कार्यशाला’ और स्वयं सहायता समूहों की प्रदर्शनी बुधवार को

खान मंत्रालय के लोगो का प्रतीकात्‍मक चित्र

नई दिल्ली, 08 जुलाई (Udaipur Kiran) । खान मंत्रालय बुधवार को ‘राष्ट्रीय जिला खनिज फाउंडेशन (डीएमएफ) कार्यशाला’ और स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) की प्रदर्शनी आयोजित करेगा। इसका उद्घाटन केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री जी. किशन रेड्डी और कोयला और खान राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे करेंगे।

खान मंत्रालय की तरफ से मंगलवार को जारी बयान में बताया गया कि मंत्रालय जिला खनिज फाउंडेशन संचालन की प्रभावशीलता बढ़ाने और क्रॉस-लर्निंग को बढ़ावा देने के लिए 9 जुलाई को स्कोप (एससीओपीई) नई दिल्ली स्थि‍त सीजीओ कॉम्प्लेक्स में राष्ट्रीय जिला खनिज फाउंडेशन कार्यशाला आयोजित करेगा। प्रदर्शनी में खान मंत्रालय, अन्य संबंधित केंद्रीय मंत्रालयों, देशभर के जिला खनिज फाउंडेशन जिलों, राज्य जिला खनिज फाउंडेशन के नोडल अधिकारियों और संबंधित मंत्रालयों के प्रतिनिधि भाग लेंगे।

मंत्रालय की तरफ से बताया गया कि राष्ट्रीय जिला खनिज फाउंडेशन कार्यशाला के साथ-साथ खान मंत्रालय 9 से 15 जुलाई तक जनपथ स्थित हैंडलूम हाट में जिला खनिज फाउंडेशन द्वारा समर्थित स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) के उत्पादों की प्रदर्शनी भी आयोजित कर रहा है। इसका उद्घाटन भी केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री जी. किशन रेड्डी करेंगे। यह प्रदर्शनी आम जनता के लिए खुली रहेगी। यह आयोजन जिला खनिज फाउंडेशन प्रयासों को सतत विकास लक्ष्यों तथा विकास को समानता के साथ संरेखित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

मंत्रालय ने कहा कि ये जिला खनिज फाउंडेशन प्रधानमंत्री खनिज क्षेत्र कल्याण योजना (पीएमकेकेकेवाई) के क्रियान्वयन के लिए आधारशिला हैं, जिसका उद्देश्य खनन कार्यों से प्रभावित क्षेत्रों और लोगों का कल्याण और विकास करना है। खान मंत्रालय के मुताबिक अबतक 23 खनन राज्यों के 646 जिलों में जिला खनिज फाउंडेशन स्थापित किए जा चुके हैं, जिसमें खनन कंपनियां इन फंडों के लिए अपनी रॉयल्टी का 10 से 30 फीसदी योगदान देती हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर

Most Popular

To Top