Jharkhand

दाखिल-खारिज मामलों का 30 दिनों में करें निष्पादन : उपायुक्‍त

बैठक में डीसी समेत अन्य

रांची, 26 जुलाई (Udaipur Kiran) । उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री की अध्यक्षता में शनिवार को अंचल निरीक्षक और राजस्व उप निरीक्षक की कार्यशैली सुधार के लिए समाहरणालय में कार्यशाला एवं राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

बैठक में दाखिल-खारिज, भूमि सीमांकन, पंजी-2 सुधार सहित विभिन्न राजस्व मामलों की विस्तृत समीक्षा की गई। इस दौरान उपायुक्त ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि बिना आपत्ति वाले दाखिल-खारिज मामलों का 30 दिनों के भीतर निष्पादन अनिवार्य है। लंबित कार्यों पर जीरो सहनशीलता की नीति अपनाई जाएगी और लापरवाह कर्मियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

उपायुक्त ने फील्ड निरीक्षण, डिजिटल प्रणाली के माध्यम से सेवा को सरल बनाने, और सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे रोकने पर ज़ोर दिया।

बैठक में कई पदाधिकारी और कर्मी मौजूद थे।

—————

(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar

Most Popular

To Top