
रांची, 22 नवंबर (Udaipur Kiran) । झारखंड सरकार के “आपकी योजना–आपकी सरकार–आपके द्वार” अभियान के तहत शनिवार को ‘सेवा का अधिकार सप्ताह’ के तहत रांची नगर निगम के सात वार्डों में शिविर का आयोजन किया, जहां लोगों की समस्याओं और आवेदनों का मौके पर ही निष्पादन किया गया।
रांची नगर निगम के वार्ड 03 में मोरहाबादी एमटीएस के पास, वार्ड 04 में मंडा टांड मोरहाबादी में, वार्ड 05 में बूटी मोड़ सामुदायिक भवन में, वार्ड 06 में बांधगाड़ी सामुदायिक भवन में, वार्ड 07 में सामुदायिक भवन में, गादी गांव पाहन टोली में,वार्ड 08 में बिरसा मुंडा समाधि स्थल के पास, जबकि वार्ड 09 में एम टाइप पार्क में शिविर का आयोजन किया गया।
प्रशासक सुशांत गौरव ने वार्ड 08 और वार्ड 06 में शिविरों का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे सुनिश्चित करें कि सेवाएं समय पर और प्रभावी तरीके से लोगों तक पहुंचे। उन्होंने शिविर में आए लोगों से भी बात की और उनकी समस्याओं को सुनकर संबंधित अधिकारियों को उनका तत्काल समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होंने नागरिकों से बड़ी संख्या में शिविरों में आकर योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की।
इन शिविरों में लोगों को एक ही स्थान पर सरकारी योजनाओं, शिकायत निवारण और आवश्यक सेवाओं की जानकारी एक ही दिन में उपलब्ध कराई गई। लोग अपने दस्तावेज़ों के साथ आकर सरल और पारदर्शी तरीके से लाभ प्राप्त कर सकते थे।
योजनाओं का ऑन-द-स्पॉट लाभ
वार्ड 8 में प्रशासक ने मुख्यमंत्री श्रम योजना के लाभार्थियों को जॉब कार्ड और विक्रेताओं को वेंडर कार्ड वितरित किए। वार्ड 7 और 9 में उप प्रशासक रवींद्र कुमार, डॉ. आनंद शेखर झा और निहारिका तिर्की ने भी श्रम योजना के लाभार्थियों को जॉब कार्ड वितरित किए। उप प्रशासक गौतम प्रसाद साहू ने वार्ड 03, 04 एवं 05 का निरीक्षण किया तथा कहा कि सभी आवेदनों का समय पर निपटारा किया जाए।
कुल प्राप्त आवेदनआज के शिविरों में प्रधानमंत्री आवास योजना, जन्म प्रमाण पत्र, होल्डिंग/ट्रेड लाइसेंस, जल कनेक्शन आदि सहित रांची नगर निगम द्वारा प्रदान की जाने वाली विभिन्न सेवाओं के लिए कुल 468 आवेदन प्राप्त हुए।
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे