West Bengal

घाटाल में आबकारी विभाग की सख्त कार्रवाई, देशी शराब बनाने के उपकरण जब्त और नष्ट

घाटाल में आबकारी विभाग
घाटाल में आबकारी विभाग की सख्त कार्रवाई, चोलाई बनाने के उपकरण जब्त और नष्ट
घाटाल में आबकारी विभाग की सख्त कार्रवाई

घाटाल (मेदिनीपुर), 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । घाटाल महकमा के आबकारी विभाग ने लगातार चल रहे अभियान के तहत रविवार तड़के मनसुकाड़ के विभिन्न क्षेत्रों में बड़ी कार्रवाई की। विभाग ने देशी शराब नष्ट किए और शराब बनाने में इस्तेमाल होने वाले उपकरण जब्त किए। कार्रवाई के दौरान अल्युमिनियम के बर्तन और अन्य आवश्यक सामग्री बरामद किए गए।

घाटाल एसडीओ सुमन विश्वास ने बताया कि घाटाल में बाढ़ के समय से ही इस अभियान को और तेज किया गया है। हर दिन विभाग की टीम विभिन्न क्षेत्रों में छापेमारी कर रही है। अभियान के साथ-साथ ग्रामीणों और स्थानीय महिलाओं के लिए जागरूकता कार्यक्रम भी चलाए जा रहे हैं।

चोलाई बनाने में इस्तेमाल होने वाले गुड़ के मिश्रण को स्थानीय भाषा में ‘जाबा’ या ‘जावा’ कहा जाता है। इसे प्लास्टिक के ड्रम में रखा जाता है और अस्वास्थ्यकर परिस्थितियों में रखा जाने वाला यह मिश्रण गंभीर स्वास्थ्य खतरे पैदा करता है। आज के अभियान में इन जाबा भरे ड्रमों को नष्ट किया गया और गुड़जल जलाने वाले बर्तन आबकारी विभाग के परिसर में लाए गए।

विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे देशी शराब बनाने की जानकारी प्रशासन को दें। इसके लिए आवश्यक नंबर भी जारी की गई। विभाग का कहना है कि केवल छापेमारी से यह प्रथा बंद नहीं होगी, इसके लिए सामाजिक जागरूकता और ग्रामीणों का सहयोग जरूरी है।

—————

(Udaipur Kiran) / अभिमन्यु गुप्ता

Most Popular

To Top