Jammu & Kashmir

आबकारी विभाग कठुआ ने नशा विरोधी जागरूकता रैली का आयोजन किया

Excise Department Kathua organised anti-drug awareness rally

कठुआ, 03 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । बढ़ते नशे के दुरुपयोग के खतरे को देखते हुए और आम जनता, विशेषकर युवाओं को इसके दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करने के लिए आबकारी आयुक्त जम्मू-कश्मीर सुभाष छिब्बर और उप आबकारी आयुक्त (कार्यकारी) जम्मू संजय भट्ट के प्रत्यक्ष पर्यवेक्षण में आबकारी रेंज कठुआ ने शुक्रवार को नशे को ना कहें जीवन को हाँ कहें के बैनर तले एक नशा विरोधी जागरूकता रैली का आयोजन किया।

नशा विरोधी जागरूकता रैली डीसी कार्यालय कठुआ से शुरू होकर ड्रीमलैंड पार्क कठुआ में संपन्न हुई। इसका आयोजन कठुआ रेंज के ईटीओ मुदासिर नजीर और आबकारी टीम, जिसमें इंस्पेक्टर धीरज पठानिया, करणजीत चगोत्रा, सब इंस्पेक्टर मदन सिंह, शुभम आजाद और आबकारी गार्ड शामिल थे, के नेतृत्व में आबकारी टीम कठुआ द्वारा किया गया। इस रैली में सरकारी हाई सेकेंडरी स्कूल फॉर बॉयज गर्ल्स के छात्रों के साथ-साथ टीचिंग स्टाफ, गणमान्य नागरिक और पुलिस अधिकारी भी शामिल हुए। रैली में 100 से ज्यादा छात्रों और स्टाफ सदस्यों ने हिस्सा लिया और नशा विरोधी नारे लगाए। इसके अलावा कठुआ के डीसी राजेश शर्मा ने युवा छात्रों को संबोधित किया और जिले में मादक पदार्थों की तस्करी की बढ़ती चिंता पर प्रकाश डाला और युवा पीढ़ी को मादक द्रव्यों के सेवन के शिकार होने से बचाने के लिए सामूहिक प्रयासों के महत्व पर बल दिया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य मादक द्रव्यों के सेवन के खिलाफ संदेश फैलाना है ताकि वर्तमान और आने वाली पीढ़ी के लिए सकारात्मक परिणामों पर ध्यान केंद्रित किया जा सके।

—————

(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया

Most Popular

To Top