Uttar Pradesh

आबकारी विभाग ने जून माह में अर्जित किया चार हजार 458.22 करोड़ का राजस्व

आबकारी विभाग  लाेगाे

लखनऊ, 03 जुलाई (Udaipur Kiran) । आबकारी एवं मद्यनिषेध राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नितिन अग्रवाल ने गुरूवार को बताया कि वर्तमान वित्तीय वर्ष के माह जून 2025 में आबकारी विभाग ने चार हजार 458.22 करोड़ रुपये राजस्व अर्जित किया है। जो गत वर्ष इसी माह में अर्जित किये तीन हजार 431.20 करोड़ रुपये राजस्व के सापेक्ष एक हजार 27.02 करोड़ रुपये अर्थात लगभग 30 प्रतिशत से अधिक है।

आबकारी एवं मद्यनिषेध राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नितिन अग्रवाल ने बताया कि माह अप्रैल-जून तक तिमाही माह में 14 हजार 400 करोड़ रुपये निर्धारित राजस्व लक्ष्य के सापेक्ष 14 हजार 229 करोड़ रुपये लगभग 98.8 प्रतिशत राजस्व प्राप्त करने में सफलता प्राप्त हुई है, जो गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में इसी अवधि अर्जित राजस्व 11 हजार 783.76 करोड़ रुपये की तुलना में दो हजार 445 करोड़ रुपये लगभग 20 प्रतिशत से अधिक है।

वर्ष 2025-26 में 06 जून 2025 से 20 जून 2025 तक 15 दिवस का विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया गया। इस अभियान के अन्तर्गत 5,079 अभियोग दर्ज करते हुए एक लाख 42 हजार 401 लीटर अवैध शराब बरामद की गयी। अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त 924 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। इसमें से 189 अभियुक्तों को जेल भेजा गया। मदिरा के परिवहन में संलिप्त कुल तीन वाहन जब्त किये गये।

(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र

Most Popular

To Top