
हरिद्वार, 17 सितंबर (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री धामी के जन्मदिवस के उपलक्ष मे परेड ग्राउंड देहरादून में आयोजित राज्य स्तरीय खेलों में अशोक सिंघल सेवा धाम द्वारा स्थापित वात्सल्य वाटिका सहित 14 संस्थानों ने भाग लिया। वात्सल्य वाटिका के बच्चों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं मे विजय प्राप्त की।
वात्सल्य वाटिका की ओर से नींबू चम्मच दौड़ में पुष्पेंद्र ने प्रथम स्थान और बोरसोन बे ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया । 100 मी. दौड़ में जिल्सन ने प्रथम स्थान और चिरंजीत ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। रस्साकस्सी में वात्सल्य वाटिका की टीम द्वितीय स्थान पर रही जबकि पिट्टू खेल में वात्सल्य वाटिका की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । योग में भी वाटिका के बच्चों द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त किया गया । चित्रकला और रंगोली में भैया हैंफू ओर सोनजीत द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया।
मुख्य अतिथी खेल मंत्री श्रीमती रेखा आर्या द्वारा पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किये गये। योग मे वात्सल्य वाटिका के बच्चों को खेल मंत्री ने विशेष पुरस्कार प्रदान किया । वात्सल्य वाटिका के प्रबंधक प्रदीप कुमार मिश्रा ने सभी बच्चों को इस उपलब्धि पर बधाई दी।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
