

गोरखपुर, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय गोरखपुर एमजीयूजी के दो एनसीसी कैडेट, अंडर ऑफिसर अभिषेक चौरसिया और सार्जेंट विकास यादव ने दो दिवसीय राष्ट्रीय स्टार्टअप कार्यशाला लखनऊ में 102 यूपी बटालियन गोरखपुर का नेतृत्व कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
अंडर ऑफिसर अभिषेक चौरसिया ने ऑटोमेटेड हाइड्रोपोनिक टेक्नोलॉजी से पेस्टिसाइड फ्री, इनसेक्टिसाइड फ्री सब्जियां उपलब्ध कराने के प्रोजेक्ट का और सार्जेंट विकास यादव ने आयस्टर मशरूम के प्रोजेक्ट का प्रदर्शन किया। इन प्रोजेक्ट को अधिकारियों ने खूब सराहा। कमांडिंग ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल अभिषेक मान सिंह ने कैडेट्स को राष्ट्रीय मार्गदर्शन दिया और नवाचार के लिए उनका मनोबल बढ़ाया। कैडेट्स के नवाचार के लिए उन्हें प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। दोनों कैडेट्स को एमजीयूजी के कुलपति डॉ. सुरिंदर सिंह, कुलसचिव डॉ. प्रदीप कुमार राव, डॉ. अनुराग श्रीवास्तव, डॉ. डीएस अजीथा, डॉ. सुनील कुमार सिंह, डॉ. विमल कुमार दुबे, डॉ. शशिकांत सिंह, डॉ. रोहित श्रीवास्तव, लेफ्टिनेंट डॉ. संदीप कुमार श्रीवास्तव आदि ने बधाई दी है।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रिंस पाण्डेय
