HimachalPradesh

आस्था की मिसाल : 77 और 71 वर्षीय बुजुर्ग कांवड़ियों ने हरिद्वार से की पैदल गंगाजल यात्रा

77 व 71 वर्षीय बुजुर्ग कावड़ियों ने हरिद्वार से पैदल चलकर पूरी की कावड़ यात्रा

नाहन, 25 जुलाई (Udaipur Kiran) । भगवान शिव के प्रति अटूट श्रद्धा और आस्था की मिसाल पेश करते हुए 77 और 71 वर्षीय दो बुजुर्ग कांवड़ियों ने सावन मास में हरिद्वार से पैदल गंगाजल यात्रा शुरू की है। कई किलोमीटर का कठिन सफर तय कर वे गुरुवार को सिरमौर जिले के माजरा क्षेत्र पहुंचे। मीडिया से बातचीत करते हुए बुजुर्ग कांवड़ियों ने बताया कि वे पिछले 10 वर्षों से लगातार सावन मास में हरिद्वार से गंगाजल लाकर अपने गांव के स्थानीय शिव मंदिर में जलाभिषेक करते आ रहे हैं।

उन्होंने कहा कि उम्र कभी आस्था के मार्ग में बाधा नहीं बन सकती। उन्होंने आज की युवा पीढ़ी से अपील की कि धर्म, संस्कृति और परंपराओं के प्रति श्रद्धा बनाए रखें और अपने जीवन में आध्यात्मिक मूल्यों को स्थान दें।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top