Madhya Pradesh

उच्च शिक्षा उत्कृष्टता संस्थान भोपाल में विभिन्न संकायों के परीक्षा परिणाम घोषित

उच्च शिक्षा उत्कृष्टता संस्थान भोपाल में विभिन्न संकायों के परीक्षा परिणाम घोषित

भोपाल, 28 जून (Udaipur Kiran) । उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा एवं आयुष मंत्री इन्दर सिंह परमार ने शैक्षणिक कैलेंडर का पालन करने, समय पर परीक्षा परिणाम जारी करने के लिए, उच्च शिक्षा उत्कृष्टता संस्थान भोपाल को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। संस्थान के सामान्य परिषद के अध्यक्ष श्री परमार ने परीक्षा में सफल सभी विद्यार्थियों को भी बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।

उच्च शिक्षा उत्कृष्टता संस्थान, भोपाल में शनिवार को, संचालक डॉ. प्रज्ञेश कुमार अग्रवाल, परीक्षा नियंत्रक डॉ महिपाल सिंह यादव, परीक्षा शाखा के सभी अधिकारियों एवं सभी विभाग अध्यक्षों की उपस्थिति में परीक्षा परिणाम समिति की बैठक आयोजित की गई। इसमें राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अंतर्गत स्नातक द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर तथा स्नातकोत्तर द्वितीय सेमेस्टर परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है।

संस्थान के संचालक डॉ. प्रज्ञेश अग्रवाल ने बताया कि बीए द्वितीय सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम 87.72 प्रतिशत, चतुर्थ सेमेस्टर का 94.79 प्रतिशत, बीकॉम द्वितीय सेमेस्टर का 90.83 प्रतिशत, चतुर्थ सेमेस्टर का 97.61 प्रतिशत, बीएससी द्वितीय सेमेस्टर का 85.75 प्रतिशत, चतुर्थ सेमेस्टर का 93.60 प्रतिशत, बीपीईएस द्वितीय सेमेस्टर का 100 प्रतिशत, चतुर्थ सेमेस्टर का 66.66 प्रतिशत, बीबीए (BBA) द्वितीय सेमेस्टर का 90.69 प्रतिशत, चतुर्थ सेमेस्टर का 100 प्रतिशत तथा स्नातकोत्तर द्वितीय सेमेस्टर का 94.42 प्रतिशत रहा है।

बीए द्वितीय सेमेस्टर में 383 परीक्षार्थी बैठे थे, जिनमें से 146 परीक्षार्थियों का एसजीपीए 7.5 या उससे अधिक है। बीए चतुर्थ सेमेस्टर में 346 परीक्षार्थी बैठे थे, जिनमें से 201 परीक्षार्थियों का एसजीपीए 7.5 या उससे अधिक है।

बीकॉम द्वितीय सेमेस्टर में 382 परीक्षार्थी बैठे थे, जिनमें से 114 परीक्षार्थियों का एसजीपीए 7.5 या उससे अधिक है। बीकॉम चतुर्थ सेमेस्टर में 335 छात्र बैठे थे, जिनमें से 128 परीक्षार्थियों का एसजीपीए 7.5 या उससे अधिक है।

बीएससी द्वितीय सेमेस्टर में 400 परीक्षार्थी बैठे थे, जिनमें से 165 परीक्षार्थियों का एसजीपीए 7.5 या उससे अधिक है। बीएससी चतुर्थ सेमेस्टर में 250 परीक्षार्थी बैठे थे, जिनमें से 155 परीक्षार्थियों का एसजीपीए 7.5 या उससे अधिक है। स्नातकोत्तर द्वितीय सेमेस्टर में कुल 97 परीक्षार्थी बैठे थे, जिनमें से 34 परीक्षार्थियों का प्राप्तांक 75% या उससे अधिक है। उल्लेखनीय है कि उच्च शिक्षा उत्कृष्टता संस्थान के आठवें सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम 18 जून को ही घोषित किए जा चुके हैं। संस्थान ने ये परीक्षा परिणाम पूर्व निर्धारित तिथियों से पूर्व जारी किए हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे

Most Popular

To Top