
अजमेर,4 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा सहायक सांख्यिकी अधिकारी परीक्षा, 2024 (आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग) का आयोजन 12 अक्टूबर 2025 तथा कृषि विभाग के विभिन्न विषयों की परीक्षाओं का आयोजन 12 से 17 तथा 28 एवं 29 अक्टूबर 2025 तक किया जाएगा।
कृषि विभाग की परीक्षांतर्गत विभिन्न विषयों के अभ्यर्थियों के लिए सामान्य ज्ञान की परीक्षा 12 अक्टूबर 2025 को दोपहर 3:00 बजे से 3:40 बजे तक आयोजित होगी। इस प्रश्न पत्र की परीक्षा में ओ.एम.आर. उत्तर पत्रक के पाँचवें विकल्प को भरने के लिए परीक्षार्थियों को 5 मिनट का अतिरिक्त समय तथा शेष सभी प्रश्न पत्रों एवं सहायक सांख्यिकी अधिकारी परीक्षा, 2024 (आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग) में 10 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा।
प्रवेश-पत्र और उपस्थिति
अभ्यर्थी अपने आवंटित परीक्षा जिला की जानकारी 5 अक्टूबर 2025 से एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन कर प्राप्त कर सकेंगे। प्रवेश-पत्र 9 अक्टूबर 2025 को आयोग की वेबसाइट एवं एसएसओ पोर्टल पर अपलोड किए जाएंगे। अभ्यर्थी एसएसओ पोर्टल या वेबसाइट के गेट एडमिट कार्ड’ लिंक पर जाकर आवेदन-पत्र क्रमांक व जन्म दिनांक से भी प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
परीक्षा केंद्र पर प्रत्येक परीक्षा सत्र में परीक्षा शुरू होने से 60 मिनट पूर्व तक ही प्रवेश दिया जाएगा। इसके बाद किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश नहीं मिलेगा। सुरक्षा जांच और पहचान में समय लगने के कारण देरी से आने वाले अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होने से वंचित हो सकते हैं, इसलिए समय से उपस्थित होना सुनिश्चित करें।
अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र पर अद्यतन मूल आधार कार्ड (रंगीन प्रिंट) लेकर उपस्थित हों। यदि आधार कार्ड पर फोटो पुरानी,अस्पष्ट है, तो अन्य मूल फोटो पहचान पत्र (जैसे ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, मतदाता पहचान-पत्र) जिसमें रंगीन व नवीनतम स्पष्ट फोटो हो, साथ लाएं। प्रवेश-पत्र पर भी नवीनतम स्पष्ट रंगीन फोटो चस्पा करें। स्पष्ट मूल फोटोयुक्त पहचान-पत्र के अभाव में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / संतोष
