HimachalPradesh

डी.एल.एड. परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र निर्धारित

बोर्ड मुख्यालय।

धर्मशाला, 12 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला द्वारा अक्टूबर-नवंबर 2025 में प्रस्तावित डी.एल.एड. परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र निर्धारित कर दिए गए हैं। बोर्ड सचिव डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि प्रदेश के समस्त सरकारी डी.आई.ई.टी. एवं निजी प्रबंधित डी.एल.एड. संस्थानों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

उन्होंने बताया कि प्रत्येक प्रशिक्षण संस्थान के विद्यार्थियों को उस परीक्षा केंद्र में उपस्थित होना होगा, जिसका नाम उनके संस्थान के समक्ष कॉलेजेस टू बी अपियर्ड कॉलम में अंकित किया गया है। बोर्ड ने यह भी स्पष्ट किया है कि परीक्षा केंद्रों का निर्धारण संबंधित संस्थानों द्वारा सभी शर्तों की पूर्ति और नियमों के पालन की स्थिति में ही प्रभावी रहेगा। बोर्ड की ओर से जारी सूची में कुल 28 परीक्षा केंद्र अधिसूचित किए गए हैं। इनमें सभी सरकारी डीआईईटी जिनमें बिलासपुर (जुखाला), चंबा (सारू), हमीरपुर (गौना कारोड़), कांगड़ा (धर्मशाला), कुल्लू (जराड़), मंडी, शिमला (शामलाघाट), सिरमौर (नाहन), सोलन, ऊना (देहलां) आदि शामिल हैं।

इसके अतिरिक्त प्रदेश के कई निजी कॉलेज जैसे शांति निकेतन कॉलेज ऑफ एजुकेशन (हमीरपुर), अभिलाषी जेबीटी ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (नेरचौक), सेंट बीड्स कॉलेज (शिमला), बाबा किर्पाल दास कॉलेज ऑफ एजुकेशन (पांवटा साहिब), क्लेबी डी.ए.वी. कॉलेज फॉर गर्ल्स (पालमपुर) आदि को भी परीक्षा केंद्र के रूप में नामित किया गया है।

बोर्ड सचिव डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने कहा कि परीक्षा की पारदर्शिता बनाए रखने हेतु सभी संस्थानों को समयबद्ध तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया

Most Popular

To Top